
रमेश राजपूत

जांजगीर – पंतोरा चौकी क्षेत्र में सोमवार की रात हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है। चरित्र शंका पर पति देवेंद्र सोनी ने ही अपने घर में काम करने वाले प्रदीप सोनी और उसकी पत्नी के साथ मिलकर पत्नी दीप्ति सोनी की हत्या की थी। पुलिस ने देवेंद्र के अलावा प्रदीप की पत्नी को हिरासत में लिया है, वहीं प्रदीप की तलाश में देर शाम पुलिस की टीम मुंगेली रवाना हुई। गौरतलब है कि सोमवार की देर रात पंतोरा-कोरबा रोड में फॉरेस्ट बैरियर के पास रात 10.30 बजे खिसोरा के आगे छाता चौराहा के पास कार में महिला दीप्ति सोनी (28 वर्ष) पति देवेंद्र सोनी की लाश मिली थी। उसके पति देवेंद्र ने दावा किया कि चार लुटेरों ने उससे लैपटॉप, कैश व मोबाइल लूटे और उसकी पत्नी की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की, तभी देवेंद्र अपने बयान से बार बार मुकर रहा था। इससे पुलिस का शक उसी पर गहरा रहा था। इसके अलावा उसने यह कहा कि उसकी कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी गई थी, जिसे उसने लात मारकर वहां भाग कर अपनी जान बचाई।

ऐसी कुछ और बातें थी, जिसने पुलिस का शक देवेंद्र पर बढ़ा दिया था। पहले दिन उसकी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए उसे छोड़ दिया गया था। बुधवार को उसे फिर से बयान लेने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आ रहा था, उसे लेने के लिए जिले की टीम बिलासपुर गई थी। देर शाम को वह अपनी गाड़ी से थाना पहुंचा। वहां उससे पूछताछ की गई। देर शाम उसने अपने घर काम करने वाले प्रदीप सोनी व उसकी पत्नी के साथ मिलकर पत्नी दीप्ति की हत्या करना स्वीकार कर लिया। देवेंद्र ने अपनी पत्नी को मारने के लिए घर में काम करने वाले प्रदीप साेनी व उसकी पत्नी को भरोसे में लिया। हत्या करने से पहले प्लानिंग की और रेकी करने के लिए प्रदीप सोनी ही अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था।
इन्हीं लोगों ने नायलोन की रस्सी खरीदी थी। उन्होंने ही घटना स्थल तय किया था। वारदात की रात दीप्ति को लेकर देवेंद्र कोरबा से अपनी कार में निकला। रास्ते में दोनों पति पत्नी के बीच विवाद भी हुआ। घटना स्थल पर प्रदीप अपनी पत्नी के साथ दोनों का इंतजार कर रहा था। यहां दीप्ति की हत्या करने के बाद दोनों पति- पत्नी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रदीप की पत्नी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने देवेंद्र द्वारा हत्या करना स्वीकारने के बाद उसके दो अन्य साथियों की तलाश में बुधवार की ही शाम को पुलिस दल रवाना कर दिया। मामले का खुलासा पुलिस आज कर सकती है। तब तक तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
