क्राईममुंगेली

खेत में मिली महिला की लाश की अब तक नहीं हो पाई है पहचान , 350 से अधिक मोबाइल डिटेल खंगाले जा रहे

आकाश दत्त मिश्रा

फास्टर पुर थाना क्षेत्र में खेत में मिली महिला की नग्न लाश के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है अभी तक पुलिस यह भी नहीं जान पाई है कि मृत महिला कौन थी। महिला की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है

लोरमी के पास फास्टर पुर थाना अंतर्गत ग्राम सिंघनपूरी और बघमार के बीच खेत में महिला की नग्न लाश की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई। फास्टर पुर पुलिस के लिए यह मामला चुनौती साबित हो रही है और थाना प्रभारी आशीष अरोरा इस मामले को सुलझा कर ही मुंगेली जाना चाहेंगे। इसलिए वे एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सुधीर अपने खेत घूमने गए थे जिन्हें बघमार के पास देवव्रत सिंह ठाकुर के खेत में एक महिला की नग्न अवस्था में पड़ी लाश मिली। लाश से बदबू भी उठने लगी थी। पहली नजर में एहसास हो रहा है कि बलात्कार के बाद महिला का कत्ल किया गया है । खेत के पास सड़क में खून के धब्बे, पत्थर, कपड़े, चूड़ी के टुकड़े और चश्मा मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला को पहले सड़क में पत्थर से कुचलकर मारा गया और जिसके बाद उसे घसीटते हुए खेत में ले जाकर छोड़ दिया गया , लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी गई है और आसपास का कोई भी व्यक्ति महिला को पहचान नहीं पाया है।

मृत महिला की पहचान के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया लेकिन उससे भी कोई सुराग ना मिल सका। वहीं पुलिस महिला की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक भेज कर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है, साथ ही आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदा का विवरण मंगाया गया है। घटना के दौरान क्षेत्र में मौजूद मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है। उस वक्त करीब 300 मोबाइल उस क्षेत्र में मौजूद पाए गए हैं। जिनके डिटेल खंगाले जा रहे हैं। यह अंधा क़त्ल थाना प्रभारी आशीष अरोड़ा के लिए चुनौती बन चुका है जिसे वे अपने ट्रांसफर से पहले जाहिर है सुलझाना चाहेंगे। एक बार महिला की शिनाख्त हो गई तो फिर मामले की परते खुलती चली जाएगी , इसलिए पुलिस की पूरी कोशिश यही है कि किसी तरह महिला की पहचान हो जाए। हलाकि महिला की पहचान ना हो पाए इसलिए हत्यारे ने हत्या के बाद महिला के चेहरे को पत्थर से कुचलने की कोशिश की है।
अब देखना होगा कि पूरे इलाके में मुनादी कराने , तस्वीर वायरल करने और अन्य कोशिशों के बाद कितनी जल्दी मृत महिला की पहचान फास्टरपुर पुलिस हासिल कर पाती है।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...