
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र के भरारी नहर के पास बिलासपुर से काम कर घर लौट रहे ग्रामीणों से लूट की घटना सामने आई है, जिसमें ग्रामीणों से नगदी रकम, मोबाइल की लूट की गई है। हालांकि पीड़ित ग्रामीणों ने आरोपी लुटेरों को पहचान लिया है, जिनकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 19 जनवरी की रात 8 बजे की है जब संजय खरे, संतोष सूर्यवंशी जो बिलासपुर में काम करते है अपने घर लौट रहे थे, रास्ते मे भरारी नहर के पास जलसों निवासी राहुल वर्मा, राकेश वर्मा और विजय ध्रुव बाइक में यहाँ पहुँचे और गाली गलौच करते हुए मारपीट किये और मोबाइल नगदी लूट लिया, वही इस दौरान कई और ग्रामीण वहां से गुजरे जिन्हें भी उक्त आरोपियों ने लूट लिया। सभी पीड़ितों ने मामले में थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 394-IPC, 34-IPC, 341-IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया है