
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जिसे रोकने स्थानीय पुलिस की सक्रियता भी नाकाम होती नजर आ रही है। 30 जनवरी को ड्राई डे अवसर पर पुलिस के हाथ अवैध शराब का बड़ा जखीरा लगा है, दरअसल सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत यह मामला देखने को मिला जहां पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले तो नहीं मिले लेकिन लावारिस हालत में बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया है जिसने यह तो साफ कर दिया है कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के नाक के नीचे ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है मामले में बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सूचना मिली थी
कि दगौरी शराब भट्टी के पीछे खेत में बड़ी मात्रा में शराब को दबाकर रखा गया है जिस पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो देखा कि दगौरी शराब भटठी के पीछे खेत में एक बैग और एक थैला लावारिस हालत मे मिला। जिसमे एक नीले रंग के बैग मे 80 पाव देशी मदिरा व एक नीले रंग के थैला में 130 नग देशी प्लेन मदिरा था। जिसकी अनुमानित कीमत 16800 बताई जा रही है। वही मामले में स्थानीय पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत बरामद हुए अवैध शराब को जप्त करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।