बिलासपुर

सुपारी किलिंग के मामले में दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार…. मर्डर के पहले ही पुलिस ने ध्वस्त किया षणयंत्र, 1 लाख में हुई थी डील

रमेश राजपूत

बिलासपुर- जिले में आए दिन चोरी मारपीट चाकूबाजी जैसी घटनाओं के साथ ही अब सुपारी किलिंग की घटना भी सामने आने लगी है वही एक ताजा मामले में देशी कट्टा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

षणयंत्र के पीछे की कहानी

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, को मुखबिर से जानकारी मिली कि बंगाली पारा गली नंबर 3 में एक व्यक्ति देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस लेकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. जिसकी जानकरी लगते ही परिवेश तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और कार्यवाही के निर्देश प्राप्त कर बंगाली पारा जाकर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी की और आरोपी सुमेश कश्यप को पकड़ लिया। वही आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी तलाशी ली गई जिसमें शातिर अपराधी अपने कमर के पास एक नग देशी कट्टा एवं कारतूस छुपा कर रखा था, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ करते हुए आरोपी के मोबाइल का बारीकी से अवलोकन किया गया. जिसमें जानकारी हुई कि आरोपी सुमेश कश्यप अपने अन्य साथी किशन कश्यप, राकी उर्फ करण कश्यप निवासी गिधौरी थाना रतनपुर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण मोंटी कश्यप निवासी गिधौरी की हत्या कराना चाहते थे। जिसके लिए उड़ीसा के कुंदन सागर को व्हाट्सएप में चैटिंग कर हत्या करने के लिए सुपारी दिए थे,जिस पर कुंदन सागर एक कट्टा एवं दो कारतूस लेकर एक हफ्ता पूर्व गांव गिधौरी आकर किशन कश्यप के ट्यूबवेल में ठहर कर कट्टा कारतूस से मोंटी कश्यप को हत्या करने की योजना बनाए थे. मौका नहीं मिलने तथा हथियार की कमी होने से और हथियार लेने कुंदन सागर एवं राकी कश्यप के उड़ीसा जाना पाया गया।

1 लाख में हुई थी डील

आरोपियों के द्वारा कुंदन सागर को मोंटी की हत्या करने के बाद 100000/- रुपये देने का सौदा हुआ था, तथा वर्तमान में आने-जाने के खर्च के रूप में सुमेश कश्यप द्वारा 7500 रुपये एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस देना स्वीकार किया है… इस प्रकार आरोपियों द्वारा मोंटी कश्यप की योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का षड्यंत्र करना पाए जाने पर धारा 115, 120 बी भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीयो में सुमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 24 वर्ष निवासी नेवसा और किशन कश्यप पिता भोले शंकर उम्र 24 वर्ष निवासी गिधौरी थाना रतनपुर। फरार आरोपी  राकी कश्यप उर्फ करण कश्यप पिता श्रीध्वज कश्यप निवासी गिधौरी, कुंदन सागर निवासी उड़ीसा। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना सरकंडा ,सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डहरिया, आरक्षक विवेक राय बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप, लगन खांडेकर एवं थाना सिविल लाइन के आरक्षक सरफराज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl

error: Content is protected !!
Letest
होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना,