
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बीते एक सप्ताह से 13 क़ी संख्या मे हाथियों का दल जिसमे 4 छोटे बच्चे भी शामिल है। शक्ति, जांजगीर चांपा, एवं बिलासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के समीप विचरण कर रहे है। जो आज सुबह अकलतरा के आगे पोड़ी दल्हा के जंगल मे पहुंच गए हैँ जिससे ग्राम नरियरा,अमोरा,झूलन पकरिया, व्यासनगर सहित आसपास के ग्रामीणों ने राहत क़ी सांस ली हैँ।

अंदाजा लगाया जा रहा हैँ क़ी हाथियों का दल दल्हा पोड़ी होते हुए बलौदा, खिसोरा पंतोरा के जंगल होते हुए कोरबा क़ी जंगल तरफ आगे बढ़ सकते हैँ। जिससे बिलासपुर सीमावर्ती इलाके के ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैँ।
पिछले एक सप्ताह से सक्ति जिले तरफ से आये हाथियों के दल को देखकर ग्रामीणों एवं प्रशासन क़ी नीद उड़ गई थी प्रशासन क़ी टीम दिनरात हाथियों क़ी निगरानी मे लगी हुई हैँ । रविवार को झूलन पकरिया मे हाथी को छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया हाथी के दौड़ाने से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी मौत हो गई है।

वही हाथियों क़ी रविवार शाम को ग्राम नरियरा ब्यासनगर के आसपास होने क़ी जानकारी मिल रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था क़ी सुबह होते तक हाथियों का दल मल्हार तक पहुंच जाएगा वही मल्हार क्षेत्र के ग्रामीणों को ज़ब इसकी जानकारी मिली लोगो के होश उड़ गए और सतर्क हो गए

हालांकि बिलासपुर सीमा पर हांथियों का दल नहीं घुसा और रात मे ही वापस पोड़ी दल्हा के जंगल में पहुंच गया हैँ। जिसको सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा वही प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र के लोगो को मुनादी कर सचेत रहने क़ी अपील क़ी गई हैँ।