बिलासपुर

पुलिस आयी एक्शन मोड में, विभिन्न प्रकरणों में हुई कार्रवाई….निर्देश के बाद थाना क्षेत्रों में चला अभियान

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – लॉक डाउन के वजह से जिले के पुलिसिया कार्यवाही की कम हुई गति अब तेज होती दिख रही है। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने शुक्रवार को ही सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों को रोकने फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए थे। जिसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रो में देखने को मिली है। जहाँ 15 थानों के 47 प्रकरण के 73 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे सिविल लाइन से 3, तारबाहर से 3, तोरवा से 5, सिरगिट्टी से 2, चकरभाठा से 3, सकरी से 4, हिर्री से 4, बिल्हा से 5, मस्तूरी से 2, पचपेड़ी से 5, सीपत से 6, तखतपुर से 9, कोटा से 3, बेलगहना से 7, और तारनपुर पुलिस ने 12 पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों शामिल है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। इसके अलावा शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वाले 24 वाहन चालकों पर भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की हैं। बहरहाल एक ही दिन में हुए इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में ख़ौफ़ तो जरूर बैठा है। लेकिन ऐसे कार्यवाही को लेकर स्थानीय पुलिस की फुर्ती कब तक दिखाई देगी यह तो आने वाले दिनों में ही साफ हो सकेगा।

लॉक डाउन के नियमों को धता साबित करने वालो पर भी हुई कार्यवाही..

जिले में बीते कुछ दिनों से जिला प्रशासन द्वारा राहत दी गई है। इसके बाद भी कुछ समाज विरोधी लोग अपने कारनामों से बाज नही आ रहे है। लिहाजा उनपर भी शनिवार को पुलिसिया कार्यवाही की गई है इस दौरान सिविल लाइन और सरकंडा पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है। साथ ही विभिन्न थानों से बिना मास्क के घूमने वाले 189 लोगो पर भी चालानी कार्यवाही की गई है, तो वही दर्जनों को आवश्यक हिदायत देते हुए छोड़ा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...