
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में आज सुबह खारंग जलाशय के नहर में एक अधेड़ की लाश मिली है।वही सूचना के बाद पहुंची मस्तूरी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मस्तूरी से गुजरे खारंग जलाशय (खुटाघाट) से मस्तूरी के लोहर्सी तक अंतिम छोर के लिए गुजरी नहर में मस्तूरी स्थित बिजली ऑफिस (सब स्टेशन)के सामने सुबह मस्तूरी के ग्रामीणों ने नहर के अंदर औधे मुंह पड़े एक अधेड़ की लाश देखी जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की शव नहर के अंदर लगभग एक फिट पानी में औधे मुंह के बल पड़ा हुआ था जिसके बाद शव के पहचान हेतु कपड़े की तलाशी ली गई जिसमे मृतक के कपड़े के जेब से आधार कार्ड मिला जिसमे आधार कार्ड के अनुसार मृतक गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत मनौरा,(कुबरी टोला) निवासी बिसाहू राम चंदेल पिता खोसई राम चंदेल उम्र लगभग 63 वर्ष के रूप में पहचान हुई।
वही ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है की मृतक विद्युत सब स्टेशन के आगे स्थित शराब दुकान गया रहा होगा जहां शराब की अधिक सेवन से ज्यादा नशा होने के कारण नहर के अंदर गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई होगी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरचुरी भेज मृतक के परिजनों की पता तलाश में जुट गई है।वही मृतक यहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है यह पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पस्ट होगी।