
रमेश राजपूत
बिलासपुर – पेंडारी और बिनौरी गांव के पास आज एक तेंदुए की घमक से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए थे, जिसकी घुसपैठ ने सभी को बेचैन भी कर दिया था। लोगों के बीच इस तेंदुए की मौजूदगी से सभी परेशान थे, जिसे देर शाम वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से पिंजरे में कैद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक फार्म हाउस से वन विभाग ने इस तेंदुए को रेस्क्यू किया है जिसे चोट भी लगी हुई है। देर रात तेंदुए को कानन पेंडारी शिफ्ट कर लिया गया है, जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली है।