
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम गतौरा निवासी पुलिस आरक्षक रमेश कुमार राठौर जो कि मोपका पुलिस चौकी में पदस्थ है बीते 26 दिसंबर को परिवार सहित भागवत कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित पाली गए हुए थे, जहाँ से 27 दिसंबर की शाम जब अपने घर गतौरा वापस पहुँचे थो उनके घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था, वही अंदर जाकर देखने पर आलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरे पड़े थे,
वही आलमारी में रखे नगदी 20 हजार रुपए पांच जोड़ी पायल वजनी करीब 15 तोला नही था वही उनके छोटे भाई प्रदीप राठौर के रूम का ताला भी टूटा हुआ था और आलमारी खुली हुई थी, जिसमें रखे हुए नगदी 30,000 रूपये, चांदी का करधन,चांदी का पायल वजनी करीब 8 तोला, सोने का लाकेट वजनी करीब 02 ग्राम गायब थे,
जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए है। घटना की शिकायत प्रार्थी ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।