
जुगनू तंबोली
बिलासपुर– रविवार को कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोनी गुड़ाखु फैक्टरी के पास जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गुड़ाखु फैक्टरी के सामने गली में जुए की महफिल सजाए हुए है। जिसपर थाना प्रभारी के निर्देश पर कोनी पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां गुड़ाखु फैक्टरी के पास कोनी निवासी बसंत ध्रुव,सुधीर सिंह,पंकज टण्डन,आशीष अनंत 52 परी के साथ इश्क लड़ा रहे थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4460 नगद सहित ताश के पत्ते जब्त किए है। उक्त कार्यवाही में नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु), प्र.आर.रामअवतार सिंह, आर.संजय कश्यप, महादेव कुजुर, आशीष राठौर, पंचराम रजक, सोमप्रकाश भार्गव, रमेश कुमार अण्डन, मनीष जायसवाल का विशेष योगदान रहा।