हिर्री

रंगदारी वसूली करने किडनैपिंग की धमकी.. कोल डिपो संचालक ने दर्ज कराई शिकायत, 2 संदेहियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में अब रंगदारी वसूली करने अपहरण की धमकी दी जा रही है, जिससे अपराधियों के बढ़ते हौसले का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार हिर्री क्षेत्र के अमसेना में कोल डीपो संचालक को धमकी देकर रंगदारी का मामला सामने आया है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रायपुर के भनपुरी यातायात थाने के पास रहने वाले सुनील कुमार सिंह व्यवसायी हैं। वह अमसेना में कोल डीपो चलाते हैं। उनके मोबाइल पर 13 फरवरी को अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने खुद को लल्लन सिंह निवासी नवाडीह जिला रोहतास का रहने वाला बताया। उसने सुनील को भोजपुरी टोल प्लाजा के पास मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसने फोन काट दिया। दूसरे दिन उसने फिर व्यवसायी को काल किया। उसने अपने साथी रवि यादव के साथ मिलकर व्यवसायी को अपहरण की धमकी दी। इससे बचने के लिए उसने व्यापारी को धमकाते हुए स्र्पये मांगे। साथ ही उन्होंने दीपक सिंह, बल्ला खान और जाकिर खान के अपहरण करने की बात भी कही। उन्होंने अपने ठिकाने की भी जानकारी फोन पर व्यवसायी को दी। इससे डरकर व्यवसायी ने घटना की शिकायत हिर्री थाने में की है। जिस पर हिर्री पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार