
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जांजगीर, बिलासपुर और बलौदाबाजार के बाइक को चोरी करने वाले गिरोह को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एसीसीयू और तारबाहर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 11 चोरी की बाइक मिली है, जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली युवक बाइक को काफी सस्ते दाम में बेचने की फिराक में घूम कर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं जिस पर एसीसीयू और तारबाहर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी जहां कस्तूरबा नगर निवासी इतियल पीटर,पारिजात कॉलोनी निवासी अनिल पांडे,दैजा तखतपुर निवासी संगम मानिकपुरी मौजूद थे। जिनके पास से 4 पल्सर, 3 डीलक्स, 2 स्प्लेंडर, 1 एक्टिवा, 1 सीबीजेड बाइक मिली। जिसके संबंध में आरोपियों से दस्तावेज की मांग की गई क्योंकि गाड़ी चोरी की थी इस वजह से आरोपियों के पास किसी भी गाड़ी के कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले है,
![]()
वही जब पुलिस ने इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सभी गाड़ियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना बताया है जिसे खपाने के प्रयास में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं पुलिस ने उनके कब्जे से 11 बाइक बरामद की है स्थानीय पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त गाड़ी बलौदा बाजार, जांजगीर और बिलासपुर जिले की है। जिनके मालिको की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है, वही तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
