
जुगनू तंबोली
रतनपुर – बेमेतरा से पपीता लोड कर बिहार के लिए जा रहा ट्रक चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रतनपुर ओवरब्रिज के ऊपर की है जहाँ CG 12 AS 8401 ट्रक अंधेरे में बीच सड़क पर खड़ी थी तभी मृतक ईश्वर साहू पिता रोहित साहू जिसके पास स्वयं का वाहन क्रमांक CG 04 NH 6952 आईशर 2114 है वह पीछे से आ रहा था और अंधेरे में खड़ी ट्रक को देख नही पाया और जा टकराया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पीछे चल रहे वाहन चालक ने पुलिस को दी। अंधेरे में लापरवाही पूर्वक ट्रक खड़ी करने की वजह से यह हादसा हुआ है, लिहाज़ा पुलिस ने वाहन क्रमांक CG 12 AS 8401 के चालक के खिलाफ़ धारा 283-IPC, 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।