डेस्क
अमरकंटक से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में 3 यात्री घायल हो गए। बिलासपुर शुभम विहार में रहने वाले तिवारी परिवार के सदस्य अमरकंटक घूमने गए थे। शाम के वक्त अमरकंटक दर्शन कर वे सभी कार से लौट रहे थे।
उनकी कार बेलगहना चौकी क्षेत्र में छतौना के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद पेड़ से जा टकराई । इस हादसे में 17 वर्षीय निधि तिवारी,42 साल की विभा तिवारी और 19 वर्ष की निष्ठा तिवारी को चोट आई है। शुभम विहार मैं रहने वाले तिवारी परिवार के सदस्यों के दुर्घटना में घायल होने की सूचना अन्य परिजनों ने डायल 112 को दी। जिनके द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया।