
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सोशल मीडिया में प्राईवेट फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 5/5/2021 में सरकंडा निवासी प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई की। मदरशा लाईन चर्च कालोनी बैकुण्ठपुर कोरिया निवासी नियाज खान के साथ करीब 3-4 वर्षों से जान पहचान है, दोनो मोबाईल से बातचीत करते थे, इस बीच नियाज खान इसकी कई इन्टरनल फोटो, स्कीन शॉट के माध्यम से अपने पास रखा था। जिसे वायरल करने की धमकी देता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कोरिया में है। जहाँ दबिश देकर सरकंडा पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा।