
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – बिलासपुर से खरसिया लौट रहे बोलेरो चालक जयनंद राठिया और उसके वाहन में सवार इंजीनियर वृषभ अंबारे, ठेकेदार आनंद कुमार से जांजगीर ग्राम खोखरा चौक के पास स्कार्पियो सवार 4 लोगों ने मारपीट कर वाहन में तोड़फोड़ को अंजाम दिया है, वही उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर इंजीनियर वृषभ से 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी करा लिए है। मामले में बोलेरो चालक जयनंद राठिया ने घटना को रिपोर्ट जांजगीर थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने नीलेश बर्मन सहित अज्ञात स्कार्पियो सवार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।