
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान को लेकर बिलासपुर पुलिस जमकर कार्यवाही कर रही है। जिससे नशे का व्यापार करने वालो के हौसले पस्त होते जा रहे है। इसी कड़ी में शहर के तीन बड़े थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। जहाँ 06 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 235 नग प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ सहित 08 लाख की मशरूका जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार ए.सी.सी.यु. की टीम को सूचना मिली की बस्ती जरहाभाठा के रहने वाले विशाल सिंह के परिवार एवं अन्य लोग बड़ी मात्रा में अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ की शहर में बिक्री कर रहे है। जिसपर ए.सी.सी.यु. बिलासपुर थाना सिविल लाईन, तारबाहर और थाना सिरगिट्टी की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमे सिविल लाईन क्षेत्र में 03 स्थानो में दबिश दे कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत 03 प्रकरणो में कार्यवाही किया गया तथा थाना तारबाहर क्षेत्र में दबिश देकर अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ बेचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दो प्रकरणो में कार्यवाही किया गया तथा थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में नारकोटिक्स एक्ट के तहत 01 प्रकरण में कार्यवाही किया गया
इस प्रकार कुल 05 पुरूष एवं 01 महिला आरोपियों से कुल 235 नग कोडिन युक्त कफ सिरफ एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग कार एवं 01 नग एक्टीवा स्कुटी को जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में एसीसी यू स्टाफ निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, निरीक्षक पौरूष पुर्रे थाना प्रभारी सिरगिट्टी उप निरीक्षक अजय वारे प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप बलवीर सिंहए प्रशांत सिंह सत्यकुमार पाटले बोधूराम कुम्हार महिला आरक्षक शकुन्तला साहू विशेष भूमिका रही।
इन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही…
1- सिविल लाइन पुलिस ने राजीव गांधी चौक जरहाभाठा निवासी राहुल सिंह ठाकुर और विशाल सिंह ठाकुर के कब्जे से 50 नग कोडीन युक्त कफ सिरफ और वेन्टो टी डी पुरानी कार क्रमांक सीजी 04 एचएल 2412 को जब्त किया है। वही मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी पायल सिंह उर्फ रानी के पास से 50 नग कोडीन युक्त कफ सिरफ एक स्कूटी क्रमांक सीजी 10 ए जेड 1013 के साथ एक मोबाईल और 500 रूपए बिक्री रकम जब्त किया है।
2- तारबाहर थाना क्षेत्र में जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी पवन श्रीवास और संत रविदास मार्ग जरहाभाठा निवासी आकाश खरे के पास से क्रमश कोडिनयुक्त कफ सिरप 25 नग और 20 नग बरामदा किया है।
3- सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में जरहाभाठा निवासी मानष सिंह के पास से कोडिनयुक्त कफ सिरप 40 नग बरामद किया है।