
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – हत्या के मामले में 16 सालो से फरार चल रहे आरोपी को बेलगहना पुलिस ने पकड़ने में सफ़लता पाई है। घटना के बाद से ही आरोपी नाम बदलकर जांजगीर जिले में रह रहा था। जिसे पुलिस ने जांजगीर से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार करही कछार निवासी आरोपी दिल हरण उर्फ भंगहा पर 25 जुलाई 2007 में बेलगहना में मृतक विदेशी यादव को चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी ठहराते हुए न्यायलय ने 2012 में आरोपी के ख़िलाफ़ स्थाई वारंट जारी किया था। जिसके बाद से ही आरोपी की तालाश बेलगहन पुलिस कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी चांपा में अपना नाम राजू श्रीवास रखकर रह रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश दी। जहाँ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह में आरक्षक फिरोज खान, सत्येंद्र सिंह, ईश्वर नेताम, महेंद्र पाटनवार एवं थाना चांपा के आरक्षक वीरेंद्र टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा