
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के गायब होने की घटना सामने आई थी, जिसमें अपहृता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है। प्रार्थिया की उक्त लिखित रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल अपहृता की पतासाजी करने तथा आरोपी को गिरप्तार करने के निर्देश दिये गए। जिस पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहृता को ग्राम कसनिया थाना कटघोरा में रोहित दास मानिकपुरी के घर से बरामद कर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान लेकर धारा 366,376 भादवि एवं 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ आरोपी रोहित दास मानिकपुरी पिता सोन दास मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी कसनिया थाना कटघोरा जिला कोरबा को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह प्र आ बी केरकेट्टा, आरक्षक महेन्द्र पाटनवार, रविकुमार कंवर, महिला आरक्षक काजोल मनहर का विशेष योगदान रहा।