सीपत

अंधविश्वास का सहारा लेकर धमकी…लड़की से दूर रखने टोना टोटका, मामले से मची खलबली,

उदय सिंह

सीपत – भयादोहन का एक अनोखा मामला सीपत थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जहां एक युवक को युवती से दूर रहने तांत्रिक क्रियाओं के माध्यम से धमकाया गया है। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंधी का है। जहा रहने वाले वृंदा केंवट ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि रविवार की रात किसी ने उनके आंगन में गाड़ी में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी।

इसके नीचे ही एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया है। पत्र में किसी लड़की के आने के कारण उनके घर में ग्रह बाधा की चेतावनी दी गई है। साथ ही लड़की को घर में रखने पर उसकी मौत हो जाने की बात पत्र में कही गई है। फिल्मी स्टाइल में मिले किसान को इस धमकी से क्षेत्र में कोतुहल का विषय बना हुआ है। इधर मामले में सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस जब गांव में पहुंची तो उन्हे ग्रामीणों ने बताया कि वृंदा का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। इधर घर के लोगों ने भी किसी के साथ दुश्मनी होने से इन्कार किया है। पुलिस की टीम को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस अपराधियो के खिलाफ पहुंचने प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा,