रतनपुर

छात्राओं को आत्मरक्षार्थ दिया गया कराटे का प्रशिक्षण…. शासकीय महामाया महाविद्यालय में कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती अवसर पर छात्राओं के लिए आत्मरक्षार्थ कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कन्हैया यादव मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. डी.डी.कश्यप ने की।

मुख्य अतिथि कन्हैया यादव ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान करते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी, कार्यक्रम की प्रस्तावना डा.राजकुमार सचदेव ने रखते हुए कहा कि रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी वीरता से अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बलिदान दिया हमें भी स्वाधीनता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहना है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण की मुख्य प्रशिक्षक कराटे में 3 अंतरराष्ट्रीय और 7 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित और प्रसिद्ध कराटे प्रशिक्षक तिल्दा निवासी अंजली पुरी गोस्वामी ने आकस्मिक संकट में बचाव और आक्रमण के विभिन्न स्टेप दिखाए और सिखाए, प्राचार्य डॉ. डी.डी.कश्यप ने विद्यार्थी जनों से सभी क्षेत्र में प्रगति के लिए परिश्रम का आग्रह किया,

रतनपुर थाना प्रभारी श्री चौहान ने वर्तमान परिस्थितियों में आत्मा रक्षा के साथ साथ साइबर अपराध से बचने, यातायात नियमों के पालन हेतु विद्यार्थियों से आग्रह किया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रद्धा दुबे ने छात्राओं से पढाई के साथ व्यक्तित्व विकास के लिए रुचि के अनुसार क्षेत्र चुन कर आगे बढने का आह्वान किया,एम.ए. समाजशास्त्र के विद्यार्थी आतिश सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के संतोष तिवारी, योगेन्द्र तंबोली

(जुगनू तंबोली) संजय यादव, रियाज खोखर, ज्वाला कौशिक, विशेष रूप से तीरथ यादव और महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अशोक लहरे,प्रो.के.एस.पुसाम, प्रो.अर्चना गढ़वाल,डॉ. राजेश राय, डॉ. जया चावला, प्रो.देवलाल उइके,प्रो.एन के.त्यागी,प्रो. शिल्पा यादव, प्रो.अर्पणा गौतम ग्रंथपाल अंकुल गुप्ता सहित अन्य सभी प्राध्यापक,अधिकारी, कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों की सहभागिता रही,कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र मिश्रा ने किया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज