धर्म -कला-संस्कृतिरतनपुर

बूढ़ा महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से पहुंचे शिव भक्त, अंतिम सोमवार तक पहुंचेंगे कांवड़िए

आकाश

रतनपुर में मौजूद प्राचीन और ऐतिहासिक वृद्धेश्वर महादेव के दर्शन और पूजन के लिए सावन के पहले सोमवार को भक्त उमड़ पड़े। राजा वृद्ध सेन द्वारा स्थापित यह शिवलिंग स्वयंभू मानी जाती है ।आदि अनादि काल से बांस के जंगलों में मौजूद शिवलिंग के आसपास मंदिर का निर्माण स्वप्न आदेश से राजा ने किया था ।

तब से यहां हर सावन मास में विशेष पूजा आराधना की जाती है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि शिवलिंग पर अर्पित जल अपने आप विलुप्त हो जाता है। कितना भी जल शिवलिंग पर चढ़ा दे, जल कभी आवरण से बाहर नहीं आता। शिवलिंग का आंतरिक संपर्क मंदिर के बाहर मौजूद कुंड से है।

सावन के प्रथम सोमवार के मौके पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए रतनपुर के शिवालयों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों ने भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए उन्‍हें अत्‍यंत प्रिय भांग-धतूरा,जल,वेल्वपत्र चढ़ाकर भगवान शिव से अपने परिवार के लिए सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगा है । वही भोलेनाथ की भक्ति का यह नजारा नगर के हर शिवालय में देखने को मिला।
उपवास रखने वाले व्रत धारियो ने शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। मंदिर के पुजारी की अगुवाई में हुई आरती के बाद घंटनाद के बीच शिव के जयकारे लगे। इसके बाद भक्‍तों ने जल चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि व शांति की कामना की। सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान भोले नाथ के भक्तजनों की भीड़ नजर आई। शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए महामृत्युंजय मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर, कंठी देवल मंदिर, बैरागवन मंदिर, दुलहरा तालाब मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना शिव दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे ।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...