छत्तीसगढ़बिलासपुर

कलेक्टर ने अग्नि जागरूकता दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान किया जायेगा आग से बचने जागरूक

इस अवसर पर एसडीआरएफ के फायर डीआईजी एस.के.ठाकुर, जिला अग्निशमन अधिकारी पी.बी.सिदार, के.के.केरकेट्टा उपस्थित रहे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने रविवार को नगर सेना के अग्नि जागरूकता दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि आग से हानि रोकने के लिये 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष अग्निशामक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिसमें आग से बचाव, सावधानियां और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य अग्नि कांड को रोकना और बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करना है। भारत में आज भी कई स्थानों पर लोग अग्नि कांड और उनसे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति उतने सजग नहीं है। कई स्थानों पर अचानक आग लग जाने की स्थिति में बचाव के संसाधन नहीं जुट पाते, तो कहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अग्नि कांड से काफी नुकसान हो चुका होता है। ऐसे में जागरूकता अभियान से बचाव की सीख लेकर कई जानों को बचाया जा सकता है और आर्थिक नुकसान से भी बचा जा सकता है।
इस अवसर पर एसडीआरएफ के फायर डीआईजी एस.के.ठाकुर, जिला अग्निशमन अधिकारी पी.बी.सिदार, के.के.केरकेट्टा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...