
इस अवसर पर एसडीआरएफ के फायर डीआईजी एस.के.ठाकुर, जिला अग्निशमन अधिकारी पी.बी.सिदार, के.के.केरकेट्टा उपस्थित रहे
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने रविवार को नगर सेना के अग्नि जागरूकता दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि आग से हानि रोकने के लिये 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष अग्निशामक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिसमें आग से बचाव, सावधानियां और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य अग्नि कांड को रोकना और बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करना है। भारत में आज भी कई स्थानों पर लोग अग्नि कांड और उनसे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति उतने सजग नहीं है। कई स्थानों पर अचानक आग लग जाने की स्थिति में बचाव के संसाधन नहीं जुट पाते, तो कहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अग्नि कांड से काफी नुकसान हो चुका होता है। ऐसे में जागरूकता अभियान से बचाव की सीख लेकर कई जानों को बचाया जा सकता है और आर्थिक नुकसान से भी बचा जा सकता है।
इस अवसर पर एसडीआरएफ के फायर डीआईजी एस.के.ठाकुर, जिला अग्निशमन अधिकारी पी.बी.सिदार, के.के.केरकेट्टा उपस्थित रहे।