मस्तूरी

उड़ीसा का गांजा तस्कर चढ़ा जिले के पुलिस के हत्थे, 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद….जिले में खपाने की थी कोशिश

उदय सिंह

मस्तूरी – गांजा के तस्करों के विरुद्ध 1 हफ्ते के भीतर मस्तूरी पुलिस के द्वारा दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले में ऑटो समेत 10.05 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इस गांजा को आरोपी उड़ीसा से ऑटो में लेकर आ रहा था। जिसे ऑटो के नीचे गुप्त चेम्बर बनाकर छिपा के रख था फिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात व्यक्ति ऑटो में अवैध मादक पदार्थ गांजा भर कर गांजे की तस्करी बिलासपुर क्षेत्र में करने के प्रयास में है।

गांजा के तस्कर को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी मस्तूरी फैजूल शाह के द्वारा दो पुलिस टीम का गठन किया गया एक टीम कुटीघाट के पास तथा दूसरी टीम जयरामनगर मोड़ के पास सूचना में प्राप्त ऑटो का इंतजार करने लगी कुछ समय बाद संदिग्ध ऑटो वाहन आती हुई दिखाई दी जिसमे ओडिसा का नम्बर था। पहली टीम ने दूसरी टीम को सचेत किया दूसरी टीम के द्वारा उक्त ऑटो को रोका गया पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर ऑटो चालक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया

पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम बोनो बादी उम्र 35 वर्ष निवासी गोला बांध जिला संबलपुर उड़ीसा बताया। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करना बताया तथा अवैध मादक पदार्थ को ड्राइवर सीट के नीचे बने चेंबर में छुपा के रखना बताया जिसे खुलवाने पर 10 पैकेट में 10 किलोग्राम तथा एक पैकेट में 500 ग्राम कुल 10 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है जिसकी कुल कीमत 85 हजार बताई जा रही है तो वहीं ऑटो की कीमत 1 लाख 50 हजार है। इस तरह पुलिस के मुताबिक कुल 2 लाख 35 हजार की संपत्ति आरोपी से मिली है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...