
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। जिसके तहत बोर्ड परीक्षा के नजीते 10 मई को जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दोपहर 12 बजे 10 वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। आपको बता दें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर जिले के 47 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। इसके लिए जिले में 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें दसवीं में 23769 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में 23304 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को पूरी हो गई थी। परीक्षाओं के बीच में ही कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था।
मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब मंडल ने परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है। मालूम हो पिछले साल भी 14 मई को दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। ऐसे में इस बार 10 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेगी। स्टूडेंट 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।