
रमेश राजपूत
बिलासपुर – साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच आम जनता में जागरूकता की कमी ठगी के लिए एक बड़ी वजह बनी हुई है, क्योंकि स्थानीय पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी आम जनता ठगों के झांसे में आकर अपनी गोपनीय जानकारी उनके साथ साझा कर देते हैं जिसके बाद उनके साथ चंद मिनटों में ही ठगी की बड़ी घटना घट जाती है। एक ऐसा ही ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है जहां रेलवे में स्टेनों पद में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ 65000 की ठगी हुई है। जिसकी लिखित शिकायत बलौदा बाजार निवासी दामिनी लहरी ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह वर्तमान में गांधी चौक के पास रहकर रेल्वे जीएम आफिस में अप्रेन्टिस स्टेनों का काम करती है। 10 मार्च को उनके मोबाईल नंबर में अनजान नबर से कॉल आया। जिसमे शातिर ठगो ने अपने आप को फ़ोन पे कंपनी का अधिकार बताया और उनके 1100 कैशबेक ऑफर मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने प्रार्थिया से ओटीपी नम्बर पूछ लिया। जिसके बाद 1100 रुपये तत्काल उनके खाते से कट गया और फिर क्रमश 1100, 1100,1100, 9999, 9882, 19796.73, 20837.65 रूपए कट गया। जब तक प्रार्थिया को कुछ समझ आ पता तब तक उसके अकाउंट से 65015 रुपए ट्रान्सफर हो चुके थे। जिसके बाद प्रार्थिया को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ जिसकी शिकायत उन्होंने तोरवा थाने में दर्ज कराई है इधर मामले में तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।