
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – जिले में फिर एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 लोगों को सामने से आकर ठोकर मार दी है। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई है, वही दूसरे की हालत गंभीर है, दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है,

जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार केस्तरपुर नवापारा थाना लालपुर निवासी छन्नु भास्कर पिता केवल भास्कर उम्र 29 वर्ष अपने मित्र नीलेश खांडेकर पिता स्वर्गीय वीरेंद्र खांडेकर उम्र 27 वर्ष के साथ दोनों घर में ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण ट्रैक्टर का सामान लेने बिलासपुर गए हुए थे।

बिलासपुर से जब लौट रहे थे तभी लगभग 3 बजे बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग ग्राम लीदरी के पास पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 29 ए डी 0145 के चालक ने

दुपहिया वाहन चालक को ठोकर मार दी जिससे छन्नू भास्कर और नीलेश खांडेकर दोनों वहीं पर गिर गये

और छन्नू भास्कर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, वही निलेश खांडेकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में बिलासपुर रिफर किया गया है, वही पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी गई है।
