
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण साव द्वारा अंतिम दिन 4 अप्रैल को नामांकन फॉर्म भरने की बात कही जा रही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में बिलासपुर में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। तीसरे दिन शनिवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट में अपेक्षा कृत अधिक हलचल नजर आई। इस दिन जहां एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा किया तो वहीं 4 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया। शनिवार को नामांकन फॉर्म लेने वालों में जोगी डोंगरी पेंड्रा के संदीप सिंह पोर्ते भी शामिल रहे। आदिवासी वर्ग से आने वाले संदीप सिंह के अलावा शनिवार को ही आरंग रायपुर के उत्तम गुरु गोसाई ने भी नामांकन फॉर्म लिया। उत्तम गुरु सतनामी समाज से आते हैं। आदिवासी समाज से मोपका निवासी अभिषेक एक्का ने भी शनिवार को ही अपना फॉर्म लिया । फॉर्म लेने वालों में सबसे अधिक चर्चित चेहरा पूरन छाबड़िया रहे । आपको याद होगा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर में अमर अग्रवाल के बदले भाजपा का टिकट मांग कर उन्होंने सनसनी पैदा कर दी थी। विधानसभा चुनाव के दौरान फॉर्म लेने पहुंचे पूरन की बिलासपुर कलेक्ट्रेट में ही गिरफ्तारी हुई थी और फिर फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन अंतिम वक्त पर पहुंचे पूरन समय समाप्त हो जाने की वजह से फार्म जमा नहीं कर पाए थे । एक बार फिर लोकसभा चुनाव में पेंड्रा के पूरन ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। उनके मैदान में उतरने से जहां लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, वही कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया के दौरान रोज कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिल रहे हैं ।फॉर्म लेने पहुंचे आरक्षित वर्ग से होने की वजह से संदीप सिंह पोर्ते को बतौर निक्षेप राशि 12,500 रुपये जमा करने थे ,लेकिन उन्होंने यह राशि एक, दो, पांच और दस के सिक्कों से की। 12,500 रुपये के सिक्के देखकर यहां नामांकन फॉर्म प्रक्रिया में जुटे कर्मचारी भी हैरान रह गए। इन सिक्कों को गिनने में ही आधे घंटे से अधिक का वक्त लग गया । संदीप सिंह का दावा है कि उन्हें यह पैसा चुनाव लड़ने के लिए मंदिर से मिला है और वे भगवान का आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मंदिर की दान पेटी से यह रकम चुकाई है
तीसरे दिन तक कुल मिलाकर 11 नामांकन फॉर्म की बिक्री हो चुकी है। पर अब तक केवल एक उम्मीदवार ने ही नामांकन फार्म भरा है। शनिवार को चिल्हाटी मोपका निवासी अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के रामफल मांडरे ने 10 प्रस्तावों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो बेरोजगारों की आवाज बनकर संसद में बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। रामफल मांडरे द्वारा नामांकन फॉर्म जमा करने से बिलासपुर लोकसभा नामांकन प्रक्रिया में फॉर्म जमा करने का आगाज हुआ । अब तक बिके 11 नामांकन फार्म लेने वालों में से आने वाले दिनों में कौन-कौन पर्चा दाखिल करता है, यह देखना दिलचस्प होगा। बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव पर्चा भरेंगे, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण साव द्वारा अंतिम दिन 4 अप्रैल को नामांकन फॉर्म भरने की बात कही जा रही है।