पचपेड़ी

पचपेड़ी पुलिस पर अवैध वसूली का मामला….कार्रवाई का डर दिखा ग्रामीण से वसूले 1 लाख 5 हजार रुपए, वीडियो वायरल,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि आरक्षक गजपाल जांगड़े ने आम नागरिक जोगी नायक को आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपए की मांग की थी। मामला निपटाने के डर से पीड़ित ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए की व्यवस्था की और वह रकम आरक्षक को दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, मानिकचौरी निवासी जोगी नायक को 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे ने थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में बुलाया था। वहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज किया जाएगा और 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर जेल भेज दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की, बाद में 1 लाख 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

मजबूर होकर जोगी नायक ने अपनी जमीन गिरवी रखकर रकम जुटाई। उसने अपने घर में आरक्षक गजपाल जांगड़े को बुलाकर पैसे दिए, जिसकी पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। वीडियो में पीड़ित की पत्नी आरक्षक के सामने रुपए रखती दिख रही है और पुलिसकर्मी खुद उन रुपयों को गिन रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले के सामने आने के बाद पचपेड़ी थाने के टीआई की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है, फ़िलहाल इस वीडियो से पुलिस विभाग की छवि फिर धूमिल हुई है, जिसमें क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार