
रमेश राजपूत
बिलासपुर – हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़सरा के पास रायपुर- रतनपुर हाइवे में ओवरब्रिज के पास बीती शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई वही दूसरे को 108 की मदद से सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने बाइक क्रमांक CG 04 LW 8418 के आधार पर दोनों की पहचान कर ली है, जिसमें परिजनों से जानकारी मिली कि
मृतक रवि मरावी पिता सरोज मरावी उम्र 30 वर्ष निवासी कंचनपुर थाना कोटा अपने साथी प्रीतम साहू के साथ मोटसायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 04 LW 8418 में बैठकर रतनपुर जा रहे थे जिन्हें ओवर ब्रिज बोड़सरा के पास अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने से रवि मरावी की मौत हो गई तथा प्रीतम साहू को चोट लगने पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर मे भर्ती कराया गया। वही मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।