उदय सिंह
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक के आदेशानुसार टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने तथा गाडियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी संदर्भ में मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मई 2019 में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अब तक की सर्वाधिक वसूली की गई।
मई 2019 के दौरान टिकट चेकिंग अभियान से कुल 49,241 मामलों से 01 करोड 50 लाख 06 हजार 167 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 8646 मामलों से 53,24,247 रूपये अनियमित टिकट के 16,893 मामलों से 75,06,470 रूपये तथा बिना बुक किये गये लगेज के 23,702 मामलों से 21,75,450 रूपये शामिल हंै जो कि मंडल में मासिक टिकट चेकिंग अभियान से जुर्माने की सर्वाधिक वसूली है। इसके पूर्व माह मई 2018 में 01 करोड 40 लाख रूपये की वसूली की गई थी।
रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें।