
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सोशल मीडिया में युवती की छवि धूमिल करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में पीड़िता ने सरकंडा थाने में रायपुर निवासी विनय समुद्रे द्वारा सोशल मीडिया में आपत्ति जनक फोटो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहाँ उसने बताया की आरोपी के नानी का घर मोपका राहुला ढाबा के पास है, जो करीब 02 वर्ष पूर्व विनय समुद्रे प्रार्थिया को इंस्टाग्राम में मैसेज कर दोस्ती किया जिससे बातचीत होने लगा एवं मेल मिलाप भी हुआ था, इस बीच वह अपने साथ प्रार्थिया का तस्वीर ले लिया और अपने पास रखा था। जिसको प्रार्थिया के घर वाले को दिखाने के नाम पर ब्लैक मेल करने लगा। वही जब प्रार्थिया ने उसकी बात नही मानी तो प्रार्थिया की आपत्ति जनक फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल ही आरोपी की खोजबीन शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, विकास सेंगर, आर. विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा।