बिलासपुर

देवरीखुर्द से उठी आवाज, इस बार पार्षद ही नहीं क्षेत्र से बनेगा महापौर भी

डेस्क

वार्ड परिसीमन के बाद अब राजनीति की बिसात पर नए पासे फेंके जा रहे हैं। बदली रणनीति के तहत अब नए-नए नेता स्वाभाविक रूप से उभर कर सामने आएंगे। बिलासपुर से सटे ग्राम पंचायत देवरी खुद को भी नगर निगम में शामिल कर लिया गया है। ग्राम पंचायत होने से अब तक यहां पंच और सरपंच चुने जाते थे लेकिन इस बार यहां से पार्षद चुने जाएंगे, जो नगर निगम में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इतना ही नहीं नया अवसर मिलने से यहां के नागरिक इतने उत्साहित हैं कि वे महापौर भी इसी क्षेत्र से चुनने का मंसूबा सजाने लगे हैं। इन्हीं मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में रविवार को देवरीखुर्द में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें वार्ड नंबर 42 और 43 के भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदली परिस्थितियों में नगर निगम चुनाव को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की। परिसीमन के बाद बदले भौगोलिक क्षेत्र से दमदार भाजपा प्रत्याशी के चयन पर यहां माथापच्ची की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सभी को मिलकर ऐसा प्रत्याशी चयन करना होगा जो पार्षद और महापौर चुनाव जीतने की क्षमता रखता हो। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ संकल्प लिया कि भारतीय जनता पार्टी का परचम वार्ड क्रमांक 42 और 43 में पुरजोर तरीके से फहराया जाएगा और नगर निगम में पार्षद के साथ महापौर भी इसी क्षेत्र से चुनकर आएगा। भले ही कुछ लोगों को यह दिवास्वप्न और अति आत्मविश्वास लग रहा हो लेकिन कार्यकर्ता उत्साह से इस कदर लबरेज है कि लगता है इस बार तो ये यहां से सिर्फ पार्षद ही नहीं महापौर भी चुनने का इरादा कर बैठे हैं और शायद उनके पास ऐसा प्रत्याशी भी मौजूद है जिसे भारतीय जनता पार्टी बतौर महापौर मैदान में उतारेगी ।

हालांकि फिलहाल ऐसा कोई नाम उभर कर नहीं आया है लेकिन कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर अगले कुछ दिनों में प्रत्याशी चयन का भरोसा दिलाया है। साथ ही यह संकल्प लिया गया है कि कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ भितरघात नहीं करेगा और ना ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कोई चुनाव लड़ेगा। इस बैठक में क्षेत्र के सभी बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे जिनमें युगल किशोर झा, बी पी सिंह, सुकृता गोयल, अनीश सैनिक, लक्ष्मी यादव शंभू दास मानिकपुरी, लक्ष्मण मानिकपुरी पंकज सिंह ,कमलेश चावड़ा, सुनील भोई, मिथिलेश सिंह अवधेश प्रसाद राजू बैरागी बजरंग पटेल दशरू निषाद कृष्ण कुमार कश्यप और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। आगामी चुनाव तक लगातार इसी तरह कार्यकर्ताओं ने संगठित रहने का भी संकल्प लिया।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज