
रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है जिसमें एक युवती से मोबाइल लूटकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए ये पूरा मामला शनिचरी के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने काम से लौटकर पैदल वापस अपोलो स्थित अपने घर जा रही थी,युवती क्लिनिक से जब घर जाने को निकली और रिवर व्यू सड़क से जब शनीचरी के पास पहुंची इसी बीच अचानक दो युवक पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दे दिया। ओप्पो मोबाइल की कीमत करीब 9 हज़ार है जिसे युवती ने बड़ी मुश्किल से खरीदा था।

पहले तो उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटरों को पहचानने की कोशिश की जिसके बाद युवती रोते बिलखते इस पूरे मामले की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंची। पाई पाई जमा कर युवती ने मोबाइल खरीदा था, जिसपर लुटरों से हाँथ साफ कर दिया,अशांत मन को हल्का कर युवती मोबाइल मिलने की आस में थाने में शिकायत करने पहुंची जिसे कोतवाली पुलिस से काफी उम्मीद है।