
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर के अलग अलग जगहों में घूमकर डीजल चोरी करने वाले आरोपी को हिर्री पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 385 लीटर डीजल बरामद की गई है। दरअसल हिर्री पुलिस को सूचना मिली की चोरी के डीजल को एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से रायपुर खपाने के लिए जा रहा है। जिस पर हिर्री पुलिस ने भोजपुरी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर संदेही वाहन को रोककर पूछताछ की जहां मारुती ओमनी वैन कमांक सीजी 12 जेड डी 1222 में सकरी निवासी कृष्णा राठौर मौजूद था।
जिसमे 12 जरिकेन में भरा 385 लीटर डीजल कुल कीमती 38500 रूपये का मिला। जिसके बारे में पुलिस ने दस्तवेज मांगे लेकिन आरोपी द्वारा डीजल का कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में प्र आर 1024 बृजेश मिश्रा, आरक्षक जोहन टोप्पो, शिवधन बंजारे, का विशेष योगदान रहा।