
उदय सिंह
पचपेड़ी- राशन मिलने में हों रही लेट लतीफी की बात पर सहकारी समिति के अध्यक्ष की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पुरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनसरी का है। जहाँ शासकीय राशन दुकान के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मिरी पर गांव के ही रत्थु साहू ने अपने पिता गोपाल साहू के साथ मिलकर प्रार्थी की पिटाई कर दी। जिसकी लिखित शिक़ायत प्रार्थी ने पचपेड़ी थाना में दर्ज कराई है जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि
शिवनाथ खाद्य पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष होने के नाते प्रार्थी लक्ष्मी नारायण मिरी शासकीय राशन दुकान में शनिवार को राशन का वितरण कर रहे थे। तभी ग्रामीणों की भीड़ के बीच गांव के ही रत्थु साहू अपने पिता गोपाल साहू ने नंबरिंग के अनुसार राशन नहीं देने की बात पर गाली गलौच करने लगे। बात यही नहीं रुकी दोनो आरोपियों ने प्रार्थी की पिटाई कर दी। जिससे आसपास के लोगो ने किसी तरह दोनो को शांत कराया। इधर मामले में पचपेड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।