बिलासपुर

पेट्रोलिंग पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा तो वह निकला चोर…5 चोरियों का हुआ खुलासा, 3 खरीददार भी आये गिरफ्त में

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – चोरी के सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे चोर को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही चोरी के समान को खरीदने वाले तीन खरीददारों को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। जिनके कब्जे से चोरी के सामान को जब्त किया गया हैं दरअसल बुधवार को सिरगिट्टी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र में सर्च कर रही थी। तभी सरदार मोहल्ला गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास एक बोरी मे कुछ सामान रखा हुआ था। जिसकी गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी,पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम बबलू कुमार ठाकुर बताया जो सिरगिट्टी का रहने वाला है। जब पुलिस ने उसके पास रखें सामानों के वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपी के पास वह नहीं मिले, पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अलग-अलग क्षेत्रों में पांच जगहों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिससे मिले सामानों को उसने बन्नाक चौक निवासी रोहित कुमार, तारबाहर निवासी सोनू सोनवानी और तेलीपारा निवासी संजय जायसवाल को बेच दिया था।

सिरगिट्टी पुलिस ने सभी खरीदारों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस को 01 नग सोने का लाॅकेट, 01 जोडी सोने का टाप्स, 01 नग जोडी चांदी का पायल, 02 नग पीतल का नल, एसी पाईप, 01 नग टीवी, 01 नग होम थियेटर, 01 नग आयरन, 03, नग गैस सिलेण्डर, 01 नग इंडेक्शन चूल्हा, 01 नग टाटा स्काई बाक्स, 01 नग सैमसंग मोबाईल, 01 नग स्मार्ट वाच, 01 नग ईयर फोन, 02 नग बैग, 01 नग सबमर्सिबल पम्प, 01 नग बड़ी बैटरी बरामद किए हैं वह सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, चुनाराम धु्रव, दिनदयाल सिंह, प्र.आर. शोभित केवट, विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, संजय यादव, अभिजीत डाहिरे, बृजनंदन साहू एवं सुरेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!