रायगढ़

शराब पीने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…पति पत्नी की तरह रहते थे साथ, आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – शराब पीने से मना करने पर गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका को पीट पीट कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को पूंजीपथरा निवासी वृंदावती द्वारा थाना पूंजीपथरा में सूचना दी कि धनीराम कॉलोनी में सविता उर्फ संतोषी पति चित्रसेन साहू तीन माह के बच्चे के साथ रहती थी। वृंदावती के पास 19 अप्रैल को चित्रसेन साहू कॉल कर बताया कि सविता के साथ 18 अप्रैल को मारपीट किया है, सविता घर में सोई है । तब वह अपने पति के साथ जाकर सविता को देखी, सविता ने चित्रसेन साहू के मारपीट करने से चल फिर नहीं पाना और चित्रसेन को इलाज के लिए डॉक्टर खोजने गया है बताई। जिसके बाद वह घर वापस आ गई। जब वह पुनः वहा जाकर देखी तो सविता की मौत हो चुकी थी। तब उसने चित्रसेन को फोन कर किराए मकान पर बुलाया। जिसपर चित्रसेन अपनी पहली पत्नी के साथ आया और सविता के बच्चे को लेकर दोनों पति-पत्नी भाग गए। इधर मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उड़ीसा बॉर्डर पालीघाट के पास है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर बताया कि वर्ष 2018 से प्रेम संबंध बनाकर सविता उर्फ संतोषी मांझी को पत्नी की तरह किराया मकान में रखा था जिसकी ओर से एक 03 माह का बच्चा है, सविता द्वारा शराब पीने से मना करने और बार बार पैसे मांगने की जीद से परेशान होकर 18 अप्रैल को झगड़ा मारपीट पर सविता को हाथ मुक्का से मारपीट किया और रोटी बनाने वाले बेलन से सविता के सिर, सीना में मारकर चोट पहुंचाया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वही अब आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक बालचंद राव, आदिकंद प्रधान और उमाशंकर भगत की विशेष भूमिका रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,