
रमेश राजपूत

बिलासपुर – दोपहर 3 बजे के आसपास कोटा की ओर से लौट रहे बाइक और आटो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आटो नंबर के आधार पर उसके चालक की तलाश की जा रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड निवासी गौरव सनाड्य(24) गुस्र्वार को कोटा गए थे। वहां से वे अपने दोस्त राकेश दास के साथ बाइक में लौट रहे थे। बाइक सवार युवक भरनी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार आटो के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में सड़क पर गिरकर गौरव और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में चोट आने के कारण गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आटो भी सड़क से उतरकर पलट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। वहीं, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।