
रमेश राजपूत
गौरेला पेंड्रा मरवाही – बीती रात मंझगवा मेनरोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात 10 बजे के लगभग की है पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझगवा मेनरोड पर ग्राम सिवनी निवासी सूरज केशरी 28 वर्ष जो वीवो मोबाईल कंपनी में सेल्समैन का काम करता है बाइक क्रमांक CG 10 EF 3322 से पेंड्रा की ओर से वापस सिवनी घर आ रहा था,
जिसे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे युवक सूरज की मौके पर ही मौत हो गई थी, घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँचे परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।