
पुलिस कमिश्नर मुंगेली पहुंचे उन्होंने चातर खार स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया वहीं मतगणना स्थल और स्ट्रांगरूम की तैयारियों की जायजा लिए
आकाश दत्त मिश्रा
बिलासपुर संभाग के आयुक्त टी सी महावार ,मुंगेली से 6 किमी दूर ग्राम चातरखार स्थित मतगणना स्थल कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय पहुचे । जहां निरीक्षक और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मुंगेली ज़िले में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर है । मतदान में 2 दिन शेष रह गए हैं वहीं ज़िले में निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । मतदान में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सतत नजर बनाए हुए हैं ।
मतदान दल प्रशिक्षण , ईवीएम का निरीक्षण सहित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे संभाग आयुक्त बिलासपुर और पुलिस कमिश्नर मुंगेली पहुंचे उन्होंने चातर खार स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया वहीं मतगणना स्थल और स्ट्रांगरूम की तैयारियों की जायजा लिए।