
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – तोरवा पुलिस ने एक धारदार हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा पुलिस हेमू नगर क्षेत्र में पैट्रोलिंग कर रही थी। तभी उन्हे सूचना मिली की हेमूगनर बंधवापारा तालाब के पास एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध लोहे का चाकू रखकर किसी संज्ञेय अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा हेमूनगर निवासी राहुल ठाकुर मौजुद था। जिसके कब्जे से पुलिस ने चाकू बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, उनि अमृतलाल साहू, आरक्षक धीरेन्द्रसिंह, उदय पाटले का विशेष योगदान रहा।