
बिलासपुर प्रेस क्लब ने भी शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन में एक शोक सभा आयोजित कर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा के गोरी पुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवानों के शहीद होने की खबर है। इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है। करीब 25 सौ जवानों के काफिले के एक बस पर आत्मघाती आतंकवादी ने 200 किलो विस्फोटकों से भरी कार को टकरा दिया, जिससे हुए धमाके में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। घटना के बाद जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद डार के रूप में हुई जिसका एक वीडियो भी जारी किया गया। इस घटना के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जवानों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही की पूरी छूट दे दी है वही ऐतिहासिक फैसला करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पाकिस्तानी सीमा पर हमले शुरू कर दिए गए हैं वहीं देश में भर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। बिलासपुर प्रेस क्लब ने भी शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन में एक शोक सभा आयोजित कर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी शहादत को जाया नहीं होने दिया जाएगा। देश एकजुट का के साथ इस आतंकी हमले का जवाब देगा ।वहीं संयुक्त महिला संगठन और आइएम्ए बिलासपुर इकाई ने भी सीएमडी चौक स्थित अमर जवान चौक पर मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । जिला अधिवक्ता संघ ने भी शुक्रवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की इस हरकत के पीछे किन तत्वों का हाथ है ,यह देश जानता है। जिहाद के नाम पर किए गए इस हमले की मानसिकता को ही कुचलने की जरूरत है और ऐसा करने में भारत की सेना सक्षम है । देशभर में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल रहा है बॉलीवुड ने भी इस घटना पर दुख जताया है।