
रमेश राजपूत
मरवाही – बीच सड़क में बिना संकेतक के खड़ी ट्रक की वजह से एक बाइक चालक हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई है। अंधेरे में खड़ी ट्रक बाइक चालक को नजर नही आई और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बेचू सिंह मार्को और उसके जीजा चेतन सिंह उइके ग्राम धनौरा बडकाटोला से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अलग अलग मोटर सायकल से ग्राम भलवाही गए थे, जहाँ से वापस लौटते समय ग्राम बरौर के बेरियर के पास बीच सड़क पर खड़ी ट्रक क्रमांक CG 04 MQ 0828 से मृतक चेतन सिंह उइके बाइक क्रमांक CG 10 ER 0713 से जा टकराया, जहाँ अंधेरे की वजह से ट्रक नजर नही आ रहा था और यह हादसा हो गया, साथ ही पीछे अलग बाइक में आ रहे मृतक के साले ने घायल चेतन को हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मामले में ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से एक जान चली गई है जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक क्रं CG 04 MQ 0828 का चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।