बिलासपुर

अम्बिकापुर की युवती के साथ न्यायधानी में सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त के साथ ठहरी थी रूम में….देर रात की घटना

डेस्क

बिलासपुर– प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में बीती रात अम्बिकापुर की युवती के साथ दोस्त के दोस्तों ने ही सामूहिक दुष्कर्म कर डाला, पुलिस के अनुसार अम्बिकापुर में रहने वाली युवती जो वर्तमान में रायपुर में प्राइवेट जॉब करती है,शुक्रवार को वह अपने मित्र मासूम बैग से मिलने बिलासपुर आई थी,पर उसे क्या पता था कि आज उसके दोस्त ने ही उसके इज्जत को तार तार करने का प्लान बना रखा है, बीती रात्रि तकरीबन 8 बजे के आस पास जब वह अपने मित्र से मिलने सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन चौक के समीप अटल आवास पहुँची फिर वे वहां एक रूम में बैठ कर बात कर रहे थे,इसी दौरान युवती के दोस्त मासूम बैग के दो मित्र शशिकांत व राजेश साहू भी वहां पहुँच गए युवती के पूछने पर उसके दोस्त ने बताया कि वह उन्हें घर छोड़ने के लिए आये है,इसी बीच उन्होंने प्लान अनुसार युवती के साथ मारपीट करते हुए सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वही छोड़ कर भाग खड़े हुए, डरी सहमी हुई युवती किसी तरह रात्रि तकरीबन 11 बजे के आस पास महिला थाने पहुँच अपने साथ हुई घटना बताई, जिसके बाद तो पुलिस ने तत्काल युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी,सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल थाना सरकंडा को युवको की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

शिकायत के चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

तीनों युवकों को अलग अलग ठिकानों से पुलिस ने दबिश देकर मासूम बेग निवासी तेलीबांधा रायपुर, शशिकांत वैष्णव निवासी अटल आवास नूतन चौक सरकंडा और तोरवा निवासी राजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...