बिलासपुर

बाबू और चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 29 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी… पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत

रमेश राजपूत

बिलासपुर – एक बार फिर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर जालसाज ने 9 लोगों को अपना शिकार बना कर 29 लाख 40 हजार रुपए थी धोखाधड़ी की गई, वही इस मामले में बाक़ायदा एग्रीमेंट भी बनवाया गया है, जिसके आधार पर ही पीड़ितों ने पुलिस के पास शिकायत करते हुए अपने पैसे वापस दिलाने और धोखेबाज करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी सुशील कुमार साहू पिता काशी राम साहू,सुशील कुमार साहू पिता काशी राम बिलासपुर  उत्तम साहू पिता घासीराम साहू बिरगहनी, चांदी देवांगन पति राधेश्याम चाम्पा, इन्द्रकुमार कर्रे पिता भागीरथी पिपरतराई, गणेश कुमार पिता कृष्ण कुमार टेकारी, रवि कुमार यादव पिता रामकुमार यादव मस्तुरी, राकेश कुमार पिता रामकुमार यादव मस्तुरी, विषेसर लाल देवांगन पिता जवाहर लाल बिलासपुर और वेद प्रकाश वर्मा पिता नंदवर्मा रायपुर की पहचान शैल विहार मंगला निवासी कपिलेश्वर पूरी गोस्वामी पिता गुरुदत्त गोस्वामी उम्र 33 वर्ष से हुई जिसने अपनी पहुँच मंत्रालय में होने का झांसा देते हुए सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और सभी से कुल 29 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। शातिर आरोपी ने बाकायदा बाबू की पोस्ट के लिए 7 लाख रुपए और चपरासी की पोस्ट के लिए 6 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के अनुसार पैसों की डिमांड की थी, जिसमे एडवांस के रूप में पहले 2 से 3 लाख रुपए लिए थे। वही इस लेन देन को लेकर एक एग्रीमेंट भी तैयार प्रार्थीयो के द्वारा कराया गया था, जिसमे काम न होने या पैसे नही लौटाने पर संपत्ति कुर्क कर रकम की वसूली करने की बात दर्ज है। इसके बाद भी आरोपी ने सभी को ऐसे भरोसे में लिया जैसे वह सच बोल रहा हो। लेन देन के लगभग 1 साल बाद भी जब नौकरी नही लगी तो पीड़ितों को अपने साथ ठगी और धोखाधड़ी का अहसास हुआ, जिसके बाद सभी ने इस मामले की शिकायत आईजी से की और अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...