
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में पुलिस ने आंकडीह में छापेमारी की। जहां अप्पू टंडन अपने घर मे अवैध कच्ची महुआ शराब को 3 नग 20 – 20 लीटर वाली प्लास्टिक जैरीकैन में छिपा कर रखा हुआ था जिसके अंदर 2 जरीकेन में 18-18 लीटर व 1 जरीकेन में 14 लीटर कुल मात्रा 50 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा मिला जिसे जप्त किया गया,

इसी तरह मल्हार चौकी पुलिस ने ग्राम चौहा में दुलरवा भारद्वाज से 12 लीटर और विद्यापाल राय के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया है। तीनो ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।