
रमेश राजपूत
रायपुर – बीती रात बालोद के चारामा मरकाटोला के पास बालोदगहन में हुए सड़क हादसे में मरने वाले सभी 11 लोगों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपए का मुआवजा राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई है, जिन्होंने ट्विटर के माध्यम अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।

गौरतलब है कि इस सड़क हादसे में धमतरी के सोरेम गांव के साहू परिवार से 10 लोग बोलेरो में कांकेर शादी समारोह में जा रहे थे, जिनके वाहन को सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें सभी 10 सदस्यों और चालक की मौत हो गई है।