हिर्री

अवैध शराब का जखीरा रख क्षेत्र में कोचियों से खपाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 36 पेटी शराब जब्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमुंडी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 36 पेटी देशी शराब को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिर्री पुलिस ने बेलमुण्डी में छापेमारी की और विक्रम कौशिक को तलब कर कथन लिया गया, जिसने बताया कि ओम कौशिक और आदी कौशिक के द्वारा इनको मोटरसाइकिल में दो-तीन दिन पहले कुल 36 पेटी देशी मदिरा प्लेन लाकर इसके घर में बिक्री करने हेतु छोड़े थे। प्रति पेटी ₹500 कमीशन इसे शराब बेचने के एवज में देते थे ,उक्त शराब को आसपास गांव में शराब कोचिए को बेचता था, प्रति पेटी ₹4500 मिलता था जिसे ओम कौशिक एवं आदि कौशिक को देता था,

विक्रम कौशिक के घर से 36 पेटियों में भरी कुल 1728 नग देशी मदिरा प्लेन जिसकी मात्रा 311.40 बल्क लीटर जिसकी कीमत 138240/- रूपये को विक्रम के मेमोरेंडम के आधार पर जप्त कर किया गया , विवेचना के दौरान आरोपी विक्रम कौशिक पिता रामस्वरूप कौशिक उम्र 21, आदित्य उर्फ आदि कौशिक पिता बालाराम कौशिक उम्र 22 साल निवासी बेलमुण्डी थाना हिर्री को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। विशेष योगदान :- निरीक्षक हरिशचंद्र टान्डेकर थाना प्रभारी हिर्री ,सउनि हेमंत सिंह, प्र0आर0 नरेश बड़ा, आरक्षक जोहन टोप्पो, श्याम साहू, छोटे लाल पटेल, अरविंद शर्मा,उपेन्द्र सिंह, अनिल जगत का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार