
रमेश राजपूत
बिलासपुर – मंगलवार की शाम शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की 2 वारदातें सामने आई है, जिसमें सोनगंगा कालोनी के पास एक महिला से चैन लूटने की नाकाम कोशिश हुई, वही राजकिशोरनगर में एक महिला से चैन की लूट हो गई, दोनो ही घटनाओ में महिलाओं के हल्ला करने पर आरोपी भाग निकले लेकिन उन्ही आरोपियों ने तीसरी चैन स्नेचिंग की घटना को राजकिशोर नगर से निकलकर तोरवा गुम्बर पेट्रोल पंप के पास अंजाम दे दिया, जहाँ प्रार्थी महिला से लुटेरों की झड़प भी हो गई जिससे महिला को गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग़ौरतलब है कि उक्त महिला ने लुटरों को चैन स्नेचिंग के दौरान पकड़ लिया था, लेकिन इस संघर्ष के दौरान वह घायल हो गई है। वही मामले में हाई अलर्ट पर आई पुलिस ने 2 संदिग्ध बाइक सवार लुटेरों को देवरीखुर्द के पास पकड़ लिया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित महिलाओं से बयान और बताये हुलिए के आधार पर आगे पहचान की कार्रवाई कर कार्रवाई की जायेगी।